Tuesday, January 20, 2026
Homeउत्तराखण्डतेंदुए का ऐसा खौफ, बच्चो के हाथों में लाठी डंडे

तेंदुए का ऐसा खौफ, बच्चो के हाथों में लाठी डंडे

बेतालघाट (नैनीताल)। बीते कुछ दिनों से बेतालघाट के लोग तेंदुए की दहशत में जीने को मजबूर हैं। अब स्कूली बच्चे भी लाठी डंडे लेकर स्कूल जा रहे हैं। वन विभाग भी तेंदुए को पकड़ने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा है। बीते दिनों ग्राम पंचायत रोपा में तेंदुए ने घास काट रही कमला उप्रेती पर हमला कर दिया था, जिसका उपचार एसटीएच हल्द्वानी में चल रहा है।
तेंदुए ने रोपाशेरा में एक खच्चर को निवाला बनाया है। साथ ही कलुआबगड़ में महेंद्र गोस्वामी के साथ तीन लोगों पर भी तेंदुए ने हमले का प्रयास किया था। रानीखेत रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा और विनायक रेंज की वन क्षेत्राधिकारी तनुजा पनेरू ने वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के साथ क्षेत्र का दौरा कर लोगों को जागरूक रहने को कहा। वन क्षेत्राधिकारी तनुजा पनेरू ने ग्रामीणों को सुबह सात बजे से पहले और शाम पांच बजे के बाद घर से अकेले नहीं निकलने की अपील की है। कहा कि विभाग की टीम गश्त कर रही है और पिंजरा लगाया जा रहा है। इधर रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने डीएफओ से वार्ता कर रानीखेत रेंज क्षेत्र में भी पिंजरा लगाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments