Monday, December 1, 2025
Homeउत्तराखण्डबीमार महिला को आठ किमी पैदल डंडी-कंडी के सहारे पहुंचाया अस्पताल

बीमार महिला को आठ किमी पैदल डंडी-कंडी के सहारे पहुंचाया अस्पताल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सर बडियार पट्टी के आठ गांव आज भी सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र के डिगाड़ी गांव की एक महिला हफ्तेभर से बीमार थी। सोमवार को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। सड़क नहीं होने से ग्रामीणों ने उसे आठ किमी पैदल चलकर डंडी-कंडी से बड़कोट अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। डिगाड़ी गांव की शकुंतला देवी (49) एक हफ्ते से बीमार थी। सोमवार को ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने उसे डंडी-कंडी में लादकर आठ किमी पैदल चलकर बड़कोट अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। शकुंतला देवी के बेटे कैलाश रावत ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं है। एएनएम सेंटर हैं जहां अक्सर ताला लगा रहता है। क्षेत्र के लिए सड़क निर्माण कार्य भी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ। सर बडियार क्षेत्र के डिगाड़ी गांव में आयुर्वेदिक अस्पताल किराये के भवन में चल रहा है। यहां वर्तमान में एक फार्मासिस्ट व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात हैं। जिला यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी उत्तरकाशी रतनमणि भट्ट ने बताया कि पूरे जनपद में आयुष चिकित्सकों की भारी कमी है जिससे यहां चिकित्सक की तैनाती नहीं हो पाई है। सर बडियार क्षेत्र के लिए सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। पहले चरण के तहत साढ़े पांच किमी सड़क का कटिंग कार्य चल रहा है। इसके पूर्ण होने के बाद पांच किमी और सड़क कटिंग की स्वीकृति ली जाएगी। – मनोहर सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी बड़कोट।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments