काशीपुर। नगर के कई आवासीय क्षेत्रों में तेंदुए की आवाजाही से लोग डरे, सहमे हैं। ऐसे लोगों को भयमुक्त करने के लिए एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को वनकर्मियों के साथ कौशांबी, द्रोणासागर टीला, मानपुर रोड, प्रभु विहार, गिरीताल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सावधान रहने और वन कर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। गिरीताल क्षेत्र से कोर्ट रोड नहर की ओर कई लोगों ने 16 और 18 अगस्त की रात में तेंदुए देखे थे। कोर्ट रोड निवासी अजीत गोयल ने भी एसडीएम को इसकी सूचना दी थी। इसलिए वन और राजस्व कर्मियों को बुलाकर एसडीएम ने कई घरों में सीसीटीवी फुटेज चेक की। उन्होंने इस दौरान वन विभाग कर्मियों के साथ पैदल घूम कर नागरिकों से सावधानी बरतने के लिए कहा। खासकर छोटे बच्चों से विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया।
एसडीएम ने वन कर्मियों को पूरी तरह मुस्तैद रहकर निगरानी करने और सावधान रहने की मुनादी कराने के निर्देश दिए। इसलिए वन कर्मियों ने खाली प्लॉटों में उगी झाड़ियों के पास भी गश्त की। वहीं नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि क्षेत्र में कई खाली प्लॉट हैं जिनमें ऊंची घास उगी है। ऐसे प्लॉट स्वामियों के नाम-पते एकत्र कर नोटिस जारी किया जाएगा। इसमें प्लॉट स्वामियों को झाड़ी काटने के लिए कहा जाएगा।
तेंदुए को देखते ही पैदल भागा बाइक से आया युवक
बाजपुर। राज्य सीमा स्थित यूपी के गांव हसन का मजरा (रामपुर) में बाइक से आया युवक तेंदुए को देखते ही पैदल भाग गया। बाजपुर के गांव महेशपुरा निवासी चंद्रपाल सैनी बृहस्पतिवार शाम मैंथे की पौध लेने बाइक से हसन का मजरा गांव में गया था। इसी दौरान उसने स्टोन क्रशर के पास तीन तेंदुए देखे। एक तेंदुए ने उस पर हमले का प्रयास किया तो उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। चंद्रपाल ने बताया कि वह बाइक छोड़कर पैदल भाग आया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले सप्ताह से एक तेंदुए को दो बच्चों के साथ घूमते देखा जा रहा है। सूचना देने के बावजूद वन विभाग तेंदुए को नहीं पकड़ रहा है।
आवासीय क्षेत्रों में तेंदुए की चहल-कदमी से प्रशासन अलर्ट
RELATED ARTICLES