अल्मोड़ा/बागेश्वर/रानीखेत। न्यायिक अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए अल्मोड़ा, बागेश्वर और रानीखेत में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया। उनका आरोप है कि न्यायिक अधिकारी न तो उनके साथ गरिमामय व्यवहार करते हैं और ना ही न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग। कहा उनके हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा में अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा के नेतृत्व में जिला न्यायालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी अधिवक्ता धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा न्यायिक अधिकारी उनके अधिवक्ताओं के साथ गरिमामयपूर्ण व्यवहार नहीं करते। उन्हें न्यायिक कार्यों में भी न्यायिक अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलता। ऐसे में उन्हें अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने में दिक्कत आ रही है। कहा बार व बैंच दोनों को ही आपस में सामंजस्य स्थापित करना होगा।
दोनों को आपसी सद्भाव से वाद कारियों की परेशानी समझनी होगी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, जो चिंता का विषय है। कहा उनके साथ सही व्यवहार नहीं हुआ तो वे चुप नहीं बैठेंगे। वहीं अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार पर जाने से न्यायालय पहुंचे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। वहां पर बार एसोसिएशन के सचिव भुवन पांडे, भगवत मेर, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार, महिला उपाध्यक्षा सुनीता पांडे, उपाध्यक्ष कुंदन लटवाल, इंतिकाख आलम कुरेशी, भोलाशंकर जोशी, मुरली मनोहर भट्ट, नारायण सिंह जीना, सुरेश अगनिहोत्री, गिरीश चन्द्र फुलारा, चामू सिंह घस्याल, जमन सिंह बिष्ट, गोविंद लाल वर्मा आदि थे।
फोटो- 17 एएलएम 17 पी- अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
रानीखेत में भी कार्य बहिष्कार
रानीखेत (अल्मोड़ा)। न्यायिक प्रशासन के संचालन में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए रानीखेत सहित उपमंडल के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। उत्तराखंड बार काउंसिल के निर्देशों पर अधिवक्ताओं ने दो घंटे धरना-प्रदर्शन भी किया। बार एसोसिएशन की तरफ से आयोजित शांतिपूर्ण धरने में वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय पांडे, महेश पांडे, महेंद्र बिष्ट, विजय वर्मा, नासिर हुसैन, दीप भगत, हरीश मनराल, नवीन, प्रमोद पांडे, राजेश रौतेला, आरएन वैला, सीपी पांडे, हिमांशु बिष्ट आदि मौजूद रहे।
बागेश्वर तहसील परिसर में प्रदर्शन
बागेश्वर। जिले के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। न्यायिक अधिकारियों पर अधिवक्ताओं के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार न किए जाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। वकीलों की हड़ताल से न्यायालयों में कार्य प्रभावित हुआ। जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व में जिले की विभिन्न न्यायालयों से जुड़े अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद भट्ट ने कहा कि अधिकतर न्यायिक अधिकारी अधिवक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। जिसके विरोध में प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को कार्य बहिष्कार किया है। इस दौरान अधिवक्ता दो घंटे का धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अधिवक्ताओं के साथ बुरा व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। वहां पर उपाध्यक्ष राजेश रौतेला, सचिव चंदन ऐठानी, कोषाध्यक्ष पंकज धपोला, ओम प्रकाश तिवारी, गोविंद सिंह भंडारी, गोविंद बल्लभ उपाध्याय, घनानंद जोशी, इंद्र सिंह धामी, मनोज जोशी, धन सिंह ठठोला, भगवती धपोला आदि मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, रहे कार्यबहिष्कार पर
RELATED ARTICLES