गोरखपुर से देहरादून आ रही राप्तीगंगा एक्सप्रेस का इंजन देहरादून स्टेशन पहुंचने पर खंभे से टकरा गया। गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड धीमी थी वरना यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी।
शताब्दी व नैनी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन देरी से रवाना हुईं
यात्रियों व अन्य को किसी प्रकार की हानी नहीं हुई। दुर्घटना के चलते शताब्दी व नैनी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन भी तय समय से देरी से रवाना हुईं।
अचानक इंजन पटरी से उतर गया और खंभे से टकरा कर रुक गया
शनिवार की दोपहर राप्तीगंगा एक्सप्रेस गोरखपुर से देहरादून आ रही थी। ट्रेन को तीन नंबर प्लेटफार्म पर रुकना था। ट्रेन प्लेटफार्म की ओर धीरे-धीरे आ रही थी। अचानक इंजन पटरी से उतर गया और खंभे से टकरा कर रुक गया।
रेलवे अधिकारियों और यात्रियों में हड़कंप मच गया
ट्रेन के पटरी से उतरने से रेलवे अधिकारियों और यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों ने ट्रेन को खाली करवा कर इंजन को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू किया। हादसे के चलते दोपहर बाद देहरादून आने व जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हादसे के कारणों की जांच की जाएगी, लोको पायलट से रिपोर्ट मांगी गई है
स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि राप्तीगंगा एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा। इससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारी कर्मचारियों ने रातभर रेलवे ट्रैक खाली कराया। हादसे के चलते कई ट्रेन लेट हुई हैं। कारणों की जांच की जाएगी। लोको पायलट से रिपोर्ट मांगी गई है।