उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनती जा रही है। पर्वतीय जिला में बारिश के बाद भूस्खलन से कई सड़कें बंद हो गईं है। चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत आदि जिलों में संड़कें बंद हो रही हैं। यातायात अवरूद्ध होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने का काम लगातार जारी है, लेकिन खराब मौसम बाधा बना हुई है। देहरादून जिले के जौनसार बावर क्षेत्र में सड़कों के बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को जौनसार बावर क्षेत्र के 17 मोटर मार्गो पर मलबा आने से मार्ग बंद हो गए हैं। जिससे इन मोटर मार्गो पर यातायात व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। लोक निर्माण विभाग का कहना है की मोटर मार्गो से मलवा हटाने के लिए जेसीबी लगा दी गई है 2:00 बजे तक मार्गों पर यातायात शुरू वह पाएगा
बारिश के बाद भूस्खलन बना यात्रियों के लिए आफल, कई जिलों में सड़कें बंद; ट्रैफिक डायवर्ट
RELATED ARTICLES