बागेश्वर। उत्तरायणी कौतिक की छठी शाम लोक गायक नैननाथ रावल, गायिका कल्पना चौहान, मेघना चंद्रा और गायक रोहित चौहान के नाम रही। देर रात तक लोक गीतों की फउहार बरसी। लोक गायकों के गीतों पर दर्शक झूमने लगे। लोक गायक नैननाथ रावल ने अल्मोड़ा बजार कमला नी मार लटका गीत से स्टार नाइट की शुरूआत की। उन्होंने कई गीत सुनाए। इसके बाद मंच संभाला प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना चौहान ने कल्पना ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मैं घास काटूलों, तू पुवा बांधली, ओ मैं करूलो याद नरैणा भिना वे गाकर महफिल सजा दी। उन्होंने हलमा चांदी को बटन रैगे दिल मा तुमरी रटन समेत कई कर्णप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी।
मंच पर आई लोक गायिका मेघना चंद्रा ने चंदी बटना दाज्यू कुर्ति कॉलर मा, मेरी नधुली जै रे ब्यूटी पार्लर मा लगीत से समा बांधा। गायक रोहित चौहान ने गलै गलोबंद सजा दे समेत कई गीतों की प्रस्तुति दी। लोक कलाकारों की प्रस्तुति ने ऐसा समा बांधा कि दर्शक देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे। लोक कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। रात करीब एक बजे तक स्टार नाइट में लोक गायक प्रस्तुतियां देते रहे। कड़ाके की ठंड भी दर्शकों के हौसले को डिगा नहीं पाई। लोग कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे।
उत्तरायणी के मेले में आज
स्टार नाइट-लोक गायिका खुशी जोशी, गायक गोविंद दिगारी, राकेश पनेरू, राकेश जोशी के कार्यक्रम-रात 8.30 बजे से 12 बजे तक
कुमाऊंनी व्यंजन प्रतियोगिता सुबह 11 बजे
स्कूली दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 11 बजे से
आमंत्रित दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से
मेलार्थियों को लुभा रही नंदन की चित्रकारी
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले में लेटी गांव के चित्रकार नंदन सिंह की चित्रकारी लोगों की पसंद बनी हुई है। नुमाइशखेत मैदान में उन्होंने अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगाई है। उनके स्टॉल से लोग पेंटिंग खरीदने के साथ-साथ अपने पोट्रेट, पेंसिल स्केच और अन्य चित्रों को बनवाने के लिए बुकिंग करवा रहे हैं। लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया से नंदन भी बेहद उत्साहित हैं। जयपुर में नौकरी करने वाले लेटी गांव के नंदन सिंह ने लॉकडाउन के दौरान अपनी चित्रकारी के शौक को तराशा था। जयपुर की मशहूर आर्ट गैलरी ने उनकी चित्रकारी को नई पहचान दी। धीरे-धीरे उनका मन चित्रकारी में रमता गया। वर्तमान में वह हर तरह की चित्रकारी में माहिर हो चुके हैं। नंदन ने पहली बार उत्तरायणी मेले में अपने गृह जनपद में स्टॉल लगाया है। वह बताते हैं कि जिले के बाहर उन्हें पहचान मिल रही है, लेकिन पहली बार जिले के लोगों के बीच अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा हूं। लोग उनके स्टॉल पर आकर हौसलाअफजाई कर रहे हैं। भविष्य में वह बागेश्वर में ही एक प्रशिक्षण केंद्र खोलना चाहते हैं।
फ्रेम कर दिया है स्टॉल में स्थान
बागेश्वर। नंदन की चित्रकारी की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सराहना कर चुके हैं। दरअसल नंदन ने सीएम को उनका पोट्रेट बनाकर उपहार में दिया था। जिसकी खबर अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसी खबर को उन्होंने फ्रेम कराकर अपने स्टॉल में जगह दी है। उनके स्टॉल में कमिश्नर दीपक रावत, प्रसिद्ध लोक गायक गोपाल बाबू गोस्वामी के बनाए पोट्रेट भी हैं
अल्मोड़ा बजार कमला नी मार लटका
RELATED ARTICLES