गदरपुर। वन क्षेत्र मटकोटा चौकी में उपखनिज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने पर खनन माफिया ने वॉचर पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंचे बीट अधिकारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो छह से अधिक लोगों ने उन पर लाठी-डंडे और फावडे़ से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल बीट अधिकारी को अस्पताल ले जाने की कोशिश की मगर हमलावरों ने रास्ता रोककर फिर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वन विभाग में वॉचर के पद पर तैनात जसवीर सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर 11 बजे पीपल पड़ाव कुल्हा मटकोटा के पास वह ड्यूटी पर थे। इसी दौरान अवैध खनन से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी। जब चौकी के पास उसे रोका गया तो खनन माफिया ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंचे बीट अधिकारी से भी धारदार हथियारों से मारपीट की गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अजय सिंह को अस्पताल ले जाने की कोशिश की। जब ग्रामीण अजय को लेकर कुल्हा चौराहे पर पहुंचे तो खनन माफिया ने उन पर फिर हमला कर दिया। पीपल पड़ाव रेंज के रेंजर रूपनारायण गौतम की तहरीर पर पुलिस ने निशांत सिंह, काबुल सिंह सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और धमकी देने के लिए मुकदमा दर्ज किया है। घायल बीट अधिकारी को सीएचसी गदरपुर लाया गया जहां से हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो थानों की सीमा विवाद में अटका रहा मामला
गदरपुर। वन बीट अधिकारी अजय सिंह पर हुए हमले का मामला दिनेशपुर और गदरपुर थाने की सीमा विवाद में उलझकर रह गया था। कूल्हा मटकोटा में जहां घटना घटी वह क्षेत्र दिनेशपुर में था जबकि घायल वन बीट अधिकारी अजय सिंह को उपचार के लिए सीएससी गदरपुर लाया गया थाए जो गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सीमा विवाद के बीच पुलिस कार्रवाई में देरी पर डीएम युगल किशोर पंत ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में पुलिस को संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है। सूचना के बाद तुरंत थाने में मुकदमा दर्ज होना चाहिए और बाद में उसे अन्य थाने में स्थानांतरित किया जा सकता है। डीएम ने एसडीएम प्रत्यूष सिंह को जिला अस्पताल भेजा लेकिन घायल वन अधिकारी को जिला अस्पताल न ले जाकर हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
अवैध खनन रोकने गई वन टीम पर हमला
RELATED ARTICLES