Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तराखण्डअपात्रों के राशन कार्ड होंगे निरस्त : रावत

अपात्रों के राशन कार्ड होंगे निरस्त : रावत

खटीमा। उत्तराखंड राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने पालिका सभागार में सतर्कता समिति की बैठक ली। बैठक में सभासदों एवं आमजन ने अपनी समस्याओं को रखा और राशन वितरण में नेटवर्क की वजह से आ रही परेशानियों की जानकारी दी। उत्तराखंड राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष रावत बुधवार को पालिका कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बैठक में राशन वितरण से संबंधित मामलों को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक में ज्यादातर समस्याएं खाद्य सुरक्षा के राशन कार्ड को लेकर उठी। अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त न होने के मामले पर आयोग अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लोगों की शिकायत आयोग को कर सकते हैं। समिति के सदस्यों ने अंत्योदय के अतिरिक्त अन्य कार्ड पर चीनी न मिलने की शिकायत की। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने राशन वितरण का लाभांश न मिलने की शिकायत की। इस पर आयोग अध्यक्ष रावत ने कार्रवाई की बात कही। वहां पालिकाध्यक्ष सोनी राणा, पूर्ति निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धामी, पूर्ति निरीक्षक हयात सिंह बुंगला, सीडीपीओ संगम सिंह, एसएमआई जगदीश कलौनी, प्रभारी बीईओ मुन्ना लाल सरोज, सस्ता गल्ला संघ अध्यक्ष किशन पाल आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments