एयरटेल कंपनी के टावर में नेटवर्क संचालित कार्ड चोरी करने वाले चोर को बहादराबाद पुलिस ने गुरुवार रात अलीपुर-बहादराबाद अंडर पास के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है। शातिर आरोपी युवक बाइक से कार्ड को बेचने की फिराक में था। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने मुजफ्फरनगर, मेरठ, हरिद्वार सहित कई जिलों से टावर में लगे नेटवर्किंग कार्ड को चोरी करने की बात कबूल किया। पुलिस ने युवक के पास से एक कार्ड भी बरामद किया है। बहादराबाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर पुलिस से संपर्क किया तो वहां पर आरोपी के खिलाफ कार्ड चोरी के मुकदमे दर्ज मिले। उधर, मुजफ्फरनगर पुलिस हरिद्वार में आरोपी से पूछताछ के लिए निकल गई है। कंपनी के कर्मचारी बृजपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी।
गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एयरटेल टावर से नेटवर्किंग कार्ड चोरी करने वाला युवक कार्ड को बेचने के लिए बहादराबाद से ज्वालापुर की तरफ बाइक से जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को अंडरपास के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक कार्ड भी बरामद हुआ है। शिकायतकर्ता एयरटेल कर्मचारी ने बताया कि एलबीटीसी कार्ड नेटवर्क साइट चलाता है। इसकी कीमत भी हजारों रुपये में है। थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि छोटेलाल पुत्र राम प्रसाद निवासी टिटोरा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपने दोस्त साथी सुमित और शिव कुमार निवासीगण टेडरा मुजफ्फरनगर के नाम बताए हैं। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर से टीम बना रही है।
थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी ने मुजफ्फरनगर, मेरठ, हरिद्वार, बहादराबाद, कलियर, कनखल, पथरी आदि स्थानों से टावर में लगे एलबीटीसी कार्ड चोरी किए हैं। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मोबाइल टावर से नेटवर्क संचालित कार्ड चोरी करने वाला गिरफ्तार
RELATED ARTICLES