जसपुर। पंडाल में विश्राम कर रहे कांवड़ियों ने मांस फेंके जाने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना देने के बाद भी पुलिस की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने पर कांवड़िये भड़क गए। उन्होंने कांवड़ के वाहनों को सड़क पर आड़े-तिरछे खड़ा कर जाम लगा दिया। वे धरने पर भी बैठ गए। सड़क एक घंटे तक जाम रही। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हरिद्वार से कांवड़ लेकर कांवड़िये भूतपुरी जसपुर मार्ग से रुद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर, सुल्तानपुर पट्टी और यूपी के आदि स्थानों के लिए जाते हैं। मार्ग पर जसपुर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कांवड़ियों के लिए सामाजिक संगठनों की ओर से भंडारे का प्रबंध किया गया है। ठाकुरद्वारा मोड़ पर स्थित पंडाल में रुद्रपुर के कांवड़िये विश्राम कर चाय पी रहे थे। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन तेजी से वहां से गुजरा और उसमें से किसी ने पंडाल में बैठे रुद्रपुर निवासी मोहित पर मुर्गे की कटी हुई गर्दन फेंक दी।
घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने घटनास्थल के आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने उनसे अभद्रता की, जिससे आक्रोशित कांवड़िये सड़क पर वाहन आड़े-तिरछे खड़े कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी और मांस फेंकने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही एसपी काशीपुर, सीओ काशीपुर और कोतवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। भाजपा व उसके अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे। सभी नारेबाजी कर आरोपी को गिरफ्तार करने और अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। एसपी अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा के आरोपी को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर जाम खत्म कर कांवड़िये अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। वहां पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, खड़क सिंह चौहान, डॉ. सुदेश, मुकेश चौहान, चमन लाहौरी, आशीष चौबे आदि उपस्थित रहे।
जसपुर में कांवड़ियों पर मांस फेंकने पर हंगामा
RELATED ARTICLES