हल्द्वानी। केंद्रीय विधि मंत्रालय ने हाईकोर्ट को गौलापार शिफ्ट करने पर सैद्धांतिक मंजूरी दी है, इस पर अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड की हल्द्वानी इकाई के अधिवक्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को धन्यवाद भेजा। साथ ही मिठाई बांटी।
अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड की हल्द्वानी इकाई के संयोजक ललित मोहन जोशी ने सरकार की समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर कदम बताया है। जजी कोर्ट में बार के अध्यक्ष योगेंद्र चुफाल ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया। इस दौरान दीवान बिष्ट, जगत सिंह घुडदौड़ा, उमेश जोशी, गिरजेश पांडे, महेश सुयाल, प्रदीप तिवारी, मनोज मेहरा, उमेश नैनवाल, मेघा सुयाल, पीयूष तिवारी आदि मौजूद रहे।
हाईकोर्ट गौलापार शिफ्ट होने पर अधिवक्ताओं ने बांटी मिठाई
RELATED ARTICLES