देहरादून। पर्यावरणविद सुरेश भाई ने उत्तरकाशी से गंगोत्री के बीच ऑलवेदर रोड के चौड़ीकरण की जद में आ रहे दो लाख से ज्यादा देवदार के पेड़ों को बचाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुखी टॉप के बाद सबसे ज्यादा पेड़ काटे जाएंगे। कहा कि हम रोड का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन सरकार को पेड़ बचाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने सुखी नई सड़क बनाने की मांग उठाई कहा कि जिस क्षेत्र में नई सड़क बनेगी वहां ज्यादा पेड़ नहीं हैं, यदि पुरानी सड़क को ही चौड़ा किया जाता है तो लाखों के कट जाएंगे।
ऑलवेदर रोड चौड़ीकरण में पेड़ों को कटने से बचाया जाए
RELATED ARTICLES