खटीमा। कुमाऊं विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय वर्ष परीक्षाफल में 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को फेल करने से आक्रोशित छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं छात्र संगठनों ने शनिवार को महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी। उन्होंने परीक्षा प्रभारी डॉ. विपिन भट्ट का घेराव कर कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना दिया। तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम की दोबारा जांच करने के लिए छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
छात्र संघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल के नेतृत्व में छात्रों ने शनिवार को कुमाऊं विवि प्रशासन पर बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय वर्ष में 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को फेल करने का आरोप लगा हंगामा किया। छात्रों ने कॉलेज गेट पर तालाबंदी कर धरना दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट एवं उप प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने कॉलेज में चार घंटे से चल रहे हंगामे को शांत करवाया।
एसडीएम बिष्ट ने कुविवि परीक्षा नियंत्रक हरीश बिष्ट से वार्ता कर छात्रों की समस्या सुलझाने के लिए कहा। छात्रों ने एसडीएम बिष्ट के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया। वहां नीरज सिंह धामी, प्रमोद गड़कोटी, दीपक मुुडेला, निखिल पांडे, पारस अग्रवाल, अशरफी वर्मा, आसिफ अंसारी, गुरफाम रजा, तारिक खान, पंकज गिहार आदि थे
बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम की दोबारा कराई जाए जांच
RELATED ARTICLES