रुद्रपुर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। बृहस्पतिवार को आदर्श कॉलोनी स्थित नई घास मंडी में आयोजन की शुरूआत मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दीप जलाकर की। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर का जीवन संघर्षों से भरा था। बाबा ने शिक्षित बनाने के साथ ही संघर्ष और संगठित रहना सिखाया।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि कि जो व्यक्ति बाबा साहब का सम्मान नहीं करता उसे हिंदुस्तान में रहने का कोई हक नहीं है। इसके बाद विभिन्न झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा शुरू हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए आंबेडकर पार्क में पहुंची, जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया। शोभायात्रा में आयोजक डॉ. भीमराव अंबेडकर युवा मंच के साथ ही राष्ट्रीय योगी सेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भीम आर्मी, वंदे मातरम ग्रुप ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संयोजन दीपक सागर और पार्षद रंजीत सागर और मंच संचालक शैलेंद्र कोली ने किया। वहां पर पूर्व सांसद बलराज पासी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, महंत रमेश वशिष्ट, अनिल चौहान, भारत भूषण चुघ, हिम्मत राम कोली, अमन वैद्य आदि थे।
बाबा ने संघर्ष और संगठित रहना सिखाया : यशपाल
RELATED ARTICLES