हल्द्वानी। बनभूलपुरा अस्पताल भी अतिक्रमण की सूची में शामिल है। रेलवे ने स्वास्थ्य विभाग को नोटिस भेजते हुए अतिक्रमण को खाली करने का आदेश दिया था। यह वह अस्पताल है जिसका लोकार्पण वर्ष-2005 में तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी, स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ और कैबिनेट मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश ने किया था।
बनभूलपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां आसपास के रोगियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध रहती है। रेलवे ने अतिक्रमण चिह्नित किया, उसमें यह अस्पताल भी शामिल है। चौंकाने वाली बात है कि इस अस्पताल का लोकार्पण तत्कालीन सीएम तक कर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार रेलवे का नोटिस मिला था, इसमें स्थान को खाली करने को कहा गया था। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि नोटिस मिला था।
बनभूलपुरा अस्पताल भी अतिक्रमण की लिस्ट में
RELATED ARTICLES