देहरादून। बैंक ऑफ इंडिया ने कोविड महामारी से प्रभावित उधारकर्ताओं को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से 28 फरवरी से 5 मार्च तक अखिल भारतीय स्तर पर “शाखा अदालत” अभियान चलाया जाएगा। ताकि उन उधारकर्ताओं को और अवसर प्रदान किया जा सके जो लाभ नहीं उठा सके है और पिछली शाखा अदालत अभियान के दौरान भाग नहीं ले सके। इसके अंतर्गत उक्त तिथियों मे बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं मे ऋण निपटान के लिए संपर्क किया जा सकता है। इससे पहले 31 जनवरी से 5 फरवरी तक “शाखा अदालत” अभियान चलाया गया था। इस अभियान में छह लाख से अधिक उधारकर्ता 407 करोड़ के एनपीए ऋण का निपटान करने में सक्षम रहे।
बैंक ऑफ इंडिया का 28 फरवरी से शुरू होगा अभियान
RELATED ARTICLES