Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डभागीरथी किनारे बाबा रामदेव ने किया योग, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी...

भागीरथी किनारे बाबा रामदेव ने किया योग, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे गंगोत्री धाम

गंगोत्री धाम में बुधवार सुबह भागीरथी किनारे बाबा रामदेव ने योग किया। वहीं आचार्य बालकृष्ण ने इस दौरान यज्ञ पूजन किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी गंगोत्री धाम पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने गंगोत्री धाम में आरती की और बाबा रामदेव से मुलाकात भी की । गंगोत्री हिमालय में नए औषधीय पादपों की खोजबीन से जुड़े अभियान को लेकर बाबा रामदेव मंगलवार शाम को गंगोत्री धाम पहुंचे थे। इसी के तहत आज सुबह पहले उन्होंने भागीरथी किनारे योग से शुरुआत की। कुछ ही देर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पतंजलि आयुर्वेद, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) और भारतीय पर्वतारोहण संस्थान (आईएमएफ) के संयुक्त अभियान दल को रवाना करेंगे।
गंगोत्री के रक्तवर्ण ग्लेशियर क्षेत्र में नए औषधीय पादपों के साथ साहसिक खेलों के लिए नए स्थलों की खोजबीन के लिए निम, आईएमएफ व पतंजलि आयुर्वेद साथ आए हैं जिनका एक संयुक्त अभियान दल बुधवार को गंगोत्री के रक्तवर्ण ग्लेशियर क्षेत्र में खोजबीन के लिए रवाना होगा। इसके लिए मंगलवार को पतंजलि विवि के कुलपति आचार्य बालकृष्ण, निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट सहित पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख बाबा रामदेव गंगोत्री धाम पहुंचे। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी भी गंगोत्री धाम पहुंच गए हैं।वह संयुक्त अभियान दल के फ्लैग ऑफ करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments