डाक विभाग अब अपने छोटे पोस्ट ऑफिस को बैंक की तर्ज पर विलय करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, डाक विभाग अन्य किसी में नहीं, बल्कि अपने विभाग में ही पोस्ट ऑफिस का विलय करेगा। आधुनिकता के दौर में दूूर दराज के छोटे पोस्ट ऑफिस में कामकाज घटने के साथ लोगों की रुचि भी डाकघर की तरफ कम हुई है। ऐसे में विभाग इन पोस्ट ऑफिसों को उन बड़े डाकघर में शामिल करने की तैयारी कर रहा, जहां कामकाज ज्यादा होने के साथ कर्मियों की कमी हैं। प्रदेश में डाक विभाग के सात मंडल हैं। दून डाक मंडल में देहरादून और हरिद्वार जिले आते हैं, जबकि नैनीताल, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़ और टिहरी के डाक मंडल में प्रदेश के अन्य जिले आते हैं। डाक सेवाओं के निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि उन छोटे पोस्ट ऑफिस और उप डाकघरों की सूची तैयार की जा रही, जहां कामकाज कम होने के साथ एक-दो ही कर्मचारी हैं। बताया कि बड़े डाकघरों में पार्सल, स्पीड पोस्ट के साथ लेन-देन का काम भी बढ़ा है।
ऐसे में छोटे पोस्ट ऑफिसों को बड़े डाकघर में शामिल करने से राहत मिलेगी। साथ ही डाक विभाग अपने खाताधारकों को बैंक की तर्ज पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहा है। बताया कि पोस्ट इंफो एप से लोग विभाग की कई सेवाओं व बुक की गई डाक की ट्रैकिंग, बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर, डाकघर बचत सेवाओं में ब्याज गणना, शिकायत ट्रैकिंग और डाकघर खोज आदि की सुविधा ले सकते हैं। वर्तमान में उत्तराखंड डाक परिमंडल में 52,84,462 बचत बैंक खाते हैं। इस साल अभी तक उत्तराखंड डाक परिमंडल की ओर से 8,91,613 स्पीड पोस्ट और 1,97,846 पार्सल देश में वितरण करने के लिए बुक किए गए हैं।
बड़े डाकघरों में शामिल होंगे छोटे पोस्ट ऑफिस
RELATED ARTICLES