Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डभाजपा का घोषणापत्र टला, आप ने दिखाया सिर्फ ट्रेलर, कांग्रेस कर चुकी...

भाजपा का घोषणापत्र टला, आप ने दिखाया सिर्फ ट्रेलर, कांग्रेस कर चुकी है अपना पत्र जारी

उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा का चुनावी घोषणापत्र फिर टल गया है। अब मंगलवार को पार्टी घोषणापत्र जारी नहीं करेगी। उधर, आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र का भी इंतजार हो रहा है। आप ने घोषणापत्र तो जारी नहीं किया, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी 10 चुनावी घोषणाएं सामने रखकर मुख्य घोषणापत्र का ट्रेलर दिखा दिया है।

भाजपा ने घोषणापत्र जारी करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। सभी 70 विधानसभा सीटों से हजारों की संख्या में सुझाव भी प्राप्त किए थे, लेकिन घोषणापत्र जारी करने के मामले में पार्टी कांग्रेस से पिछड़ गई है। कांग्रेस ने न सिर्फ घोषणापत्र जारी किया बल्कि सोमवार को उसने सरकार गठन के बाद घोषणापत्र को अमलीजामा पहनाने के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने का भी एलान कर दिया।
इधर, बार-बार घोषणापत्र टाले जाने से भाजपा की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दो फरवरी को घोषणापत्र जारी करने का एलान किया था। उसके बाद पार्टी ने सात फरवरी की तिथि तय की थी। इस तारीख पर घोषणापत्र जारी नहीं हुआ। अब पार्टी आठ फरवरी को भी घोषणापत्र जारी नहीं कर रही है। माना जा रहा है कि अब नौ फरवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी घोषणापत्र जारी कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, घोषणापत्र तैयार हो चुका है और यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि घोषणापत्र जल्द जारी हो जाएगा।
उधर, प्रदेश की चुनावी सियासत में तीसरा विकल्प देने का दावा कर रही आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र भी अभी तक जारी नहीं हुआ है। आप नेता इसे पार्टी की रणनीति बता रहे हैं। हरिद्वार में पिछले दो दिनों से डेरा जमाए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आप के चुनावी घोषणापत्र का सारांश बताकर एक तरह से ट्रेलर दिखा दिया। लेकिन घोषणापत्र जारी करने की तारीख अभी तक साफ नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments