पिथौरागढ़। जिले के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बॉबी धामी ने स्विट्जरलैंड में चल रही एफआईएच फाइव एस विश्व कप प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर भारत की जीत में अहम भूमिका दिलाई। उन्होंने फाइनल में दो गोल दागे। भारत ने फाइनल में पोलैंड को 6-4 से हराकर खिताब जीता।
बॉबी के इस प्रदर्शन से जिले और राज्य में खुशी की लहर है। भारतीय टीम ने चार मैच खेले, जिनमें से तीन मैच जीते और एक मैच ड्रॉ रहा। भारत ने मेजबान देश स्विट्जरलैंड को 4-3, मलयेशिया को 7-3 से हराया। पाकिस्तान के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। उनके शानदार प्रदर्शन पर जिला हॉकी संघ सचिव भूपाल चुफाल, लीलावती जोशी, हेमंत खोलिया, प्रोफेसर पुष्कर सिंह बिष्ट, चंद्रमोहन सिंह बिष्ट ने दूरभाष पर भारतीय हॉकी टीम और बॉबी को बधाई दी है।
विश्वकप के फाइनल में पिथौरागढ़ के बॉबी ने दागे दो गोल
RELATED ARTICLES