Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डबॉयलर में आग डालकर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

बॉयलर में आग डालकर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

किच्छा। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चीनी मिल में पेराई सत्र के लिए बायलर पूजन किया गया। बॉयलर की पूजा अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया व पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बॉयलर में अग्नि प्रज्वलित कर की। अधिशासी निदेशक मर्तोलिया ने बताया कि मिल के लिए एक रोलर गाजियाबाद से आना है जिसके 12 नवंबर तक आने की उम्मीद है। उन्होने उम्मीद जताई कि 18 नवंबर के आसपास मिल का पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। बताया कि चीनी उत्पादन के लिए मिल की मशीनों को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है।
पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि सरकार ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए चीनी मिल में आधुनिकीकरण के क्रम में क्रेन लिफ्टिंग, ट्रॉली आदि सबमें बदलाव कर दिया है जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। प्रदेश की धामी सरकार ने गन्ना किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान पहले ही कर दिया गया है। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित गन्ना किसान सतेंद्र चौधरी, डीएन मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव कुमार सिंह, मुख्य अभियंता दिनेश चंद्र पांडे, मुख्य रसायनज्ञ सुधीर कुमार मिश्रा, ऋषिपाल सिंह, चीफ केमिस्ट एसके मिश्रा, वरिष्ठ किसान नेता डीएन मिश्रा, सुधीर शाही, अमरजीत चौधरी, प्रताप सिंह, विवेक राय, मनमोहन सक्सेना, आदि समेत कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments