नई दिल्ली।
आगामी केंद्रीय बजट 2026 को लेकर सियासी और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। संसद के बजट सत्र की संभावित तारीखों पर विचार के लिए संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है, जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश कर सकती हैं। हालांकि, इन तारीखों को लेकर अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बजट सत्र की शुरुआत और बजट पेश करने की तारीख को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से आरंभ करने और 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करने का प्रस्ताव सामने आया है। फिलहाल इन तारीखों पर अंतिम मुहर लगना बाकी है, लेकिन जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा होने की संभावना है।
दो तारीखों पर हुआ मंथन
परंपरा के अनुसार संसद का बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाता है। पहले चरण और दूसरे चरण के बीच कुछ दिनों का अवकाश रखा जाता है, ताकि संसदीय स्थायी समितियां विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों की गहन समीक्षा कर सकें। सूत्रों ने बताया कि बैठक में बजट सत्र की शुरुआत के लिए 28 जनवरी और 31 जनवरी—दो संभावित तारीखों पर चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि इनमें से किसी एक तारीख पर जल्द अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
आमतौर पर संसद का बजट सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में ही शुरू होता है। इस बार भी यही परंपरा निभाए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण संसद के पटल पर रखा जा सकता है, जिसके बाद अगले चरण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी।
1 फरवरी को ही पेश होगा बजट?
बीते कई वर्षों से केंद्रीय बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जा रहा है। इस वर्ष 1 फरवरी रविवार को पड़ रहा है, इसके बावजूद बजट की तारीख बदले जाने की संभावना कम मानी जा रही है। सरकार वित्तीय प्रक्रियाओं में निरंतरता और समयबद्धता बनाए रखने के लिए इसी तारीख को बजट पेश कर सकती है।
गौरतलब है कि भारत में लंबे समय तक केंद्रीय बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था। वर्ष 2017 में मोदी सरकार ने इस परंपरा को बदलते हुए बजट की तारीख 1 फरवरी कर दी थी, ताकि वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले बजट के प्रावधानों को लागू किया जा सके।
निर्मला सीतारमण रचेंगी नया रिकॉर्ड
यदि 1 फरवरी 2026 को बजट पेश किया जाता है, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही वह नौ लगातार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। वह पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के भी बेहद करीब पहुंच जाएंगी, जिन्होंने कुल 10 बजट पेश किए थे।
मोरारजी देसाई ने 1959 से 1964 के बीच छह और 1967 से 1969 के बीच चार बजट प्रस्तुत किए थे। हाल के वर्षों में पी. चिदंबरम ने नौ और प्रणब मुखर्जी ने आठ बजट पेश किए थे। उल्लेखनीय है कि निर्मला सीतारमण वर्ष 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनी थीं।
मुख्य बिंदु
-
संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होने का प्रस्ताव
-
1 फरवरी 2026 को आम बजट पेश होने की संभावना
-
29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण संसद में रखा जा सकता है
-
निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार बजट पेश करेंगी
-
नौ लगातार बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बनने की ओर
अब सभी की नजरें सरकार की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं, जिससे बजट सत्र और आम बजट की तारीखों को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।