Tuesday, December 3, 2024
Homeउत्तराखण्डचाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई ने देहरादून में मारे छापे, कई लोगों...

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई ने देहरादून में मारे छापे, कई लोगों से की पूछताछ

इंटरपोल के इनपुट पर सीबीआई ने शनिवार को देहरादून में छापे मारे। चाइल्ड पोर्नोग्राफी की जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई। सीबीआई ने ऑपरेशन मेघ चक्र के तहत 20 राज्यों में 56 जगहों पर छापे मारे हैं। देहरादून में भी कई लोगों से पूछताछ की गई है। कई लोगों को चिन्हित भी किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने न सिर्फ बच्चों के शारीरिक शोषण से जुड़ी सामग्री इंटरनेट पर शेयर की हैं। बल्कि, उन्हें ब्लैकमेल भी किया है।
देहरादून में सीबीआई के छापों के बारे में जनसंपर्क अधिकारी आरके गौड़ ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने सर्क्यूलेशन ऑफ चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लाइटेशन मटेरियल (सीएसईएम) के दो मामले दर्ज किए हैं। इंटरपोल ने सीबीआई को बताया था कि भारत और कुछ अन्य देशों में बच्चों के शारीरिक शोषण से संबंधित सामग्री इंटरनेट पर शेयर की जा रही है। शुरुआती जानकारी इंटरपोल न्यूजीलैंड से मिली थी।
इस ऑपरेशन को सीबीआई ने मेघ चक्र नाम दिया है। इसके तहत 20 राज्यों में 56 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। इनमें से देहरादून भी एक है। सूत्रों के मुताबिक यहां पर तीन जगहों पर 10 लोगों से पूछताछ की गई है। इनके डिवाइस के आईपी एड्रेस इस तरह की सामग्री वायरल होने में सामने आए हैं। ऐसे में इन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments