Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तराखण्डकेंद्र, प्रदेश सरकार किसानों के विकास को प्रयासरत: बहुगुणा

केंद्र, प्रदेश सरकार किसानों के विकास को प्रयासरत: बहुगुणा

सितारगंज। एसबीआई की ओर से दो दिवसीय रात्रि चौपाल किसान संपर्क कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के विकास को लेकर प्रयासरत है। पीएम मोदी ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। एसबीआई के डिप्टी जीएम राजीव रतन श्रीवास्तव ने कहा कि एसबीआई अपने ग्राहकों बेहतर सेवा देने को कृत संकल्पित है।
बीते शुक्रवार की शाम नगर के महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री बहुगुणा व बैंक के डिप्टी जीएम श्रीवास्तव ने किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।कहा कि दुग्ध उत्पादकों के लिए भी सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके अलावा नगर के मोहिंदर सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में किसानों पर आधारित विषय पर कला प्रतियोगिता कराई गई जिसमें अभय गंगवार ने अव्वल रहे। इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा रूपकिरन कौर को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सितारगंज के अलावा किच्छा, शक्तिफार्म, नानकमत्ता व सिसईखेड़ा शाखा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इसके बाद कई गांवों में बालीवाल आदि प्रतियोगिताएं कर किसानों को पौधे भी बांटे गए।वहां पूर्व गन्ना समिति चेयरमैन उपकार सिंह, मंडी चेयरमैन अमरजीत सिंह कटवाल, खतीब अहमद, बैंक के प्रबंधक बलजीत सिंह मान, प्रभारी तहसीलदार राजेंद्र सनवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र मिश्रा, रोशन लाल आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments