Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डसिजेरियन डिलीवरी के लिए पैसे की मांग पर होगी सख्त कार्रवाई

सिजेरियन डिलीवरी के लिए पैसे की मांग पर होगी सख्त कार्रवाई

रुद्रपुर। जिले में पहली बार आयोजित मीडिया कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को होने वाली समस्याओं और भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उठाया गया। सीएमओ और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने इनकी जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही। सोमवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में चल रही योजनाओं पर विस्तार चर्चा की। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बच्चों का टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम आदि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने योजनाओं के कुशल संचालन के लिए सलाह-मशविरा भी किया।
कार्यक्रम के दौरान रुद्रपुर जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी के एवज में परिजनों से पांच से 10 हजार रुपये तक रिश्वत मांगने का आरोप भी लगा। साथ ही लेबर रूम के कर्मचारियों पर बाहर से दवाएं खरीदने का दबाव बनाने और आशा कार्यकर्ताओं पर मिलीभगत आदि के आरोप लगे। जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने में गड़बड़ी करने के आरोप भी लगे। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा ने कहा कि इस तरह के मामलों की गोपनीय जांच की जाएगी। भ्रष्टाचार के आरोप पुष्ट होने पर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, डॉ. तपन शर्मा, डॉ. राजेश आर्या, डॉ. उदय शंकर, एनएचएम डीपीएम हिमांशु मस्यूूनी, मनोज आर्या, चांद मियां, पंकज गुंसाई, निधि शर्मा, वंदना रावत, पूरनमल, आमिर खान, जावेद, तौफीक, डीएस भंडारी आदि थे।
डीएम की पहल से शुरू हुई मिशन मातृ शक्ति योजना
रुद्रपुर। सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने कहा कि हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए डीएम युगल किशोर पंत की पहल पर जिले में मिशन मातृ शक्ति योजना शुरू की गई है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चिह्नित महिलाओं के स्वास्थ्य की लगातार जानकारी ली जा रही है। उनके इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए डॉक्टर, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्शियम की गोलियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। सीएमओ ने कहा कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य मातृ-शिशु मृत्यु दर की रोकथाम करना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments