बाजपुर। डीएम के निर्देश पर एसडीएम और खनन उपनिदेशक ने राजस्व और खनन टीम के साथ स्टोन क्रशरों पर छापा मारा। इस दौरान खामियां मिलने पर टीम ने दो स्टोन क्रशरों पर 16,12000 रुपये का जुर्माना डाला।
शनिवार शाम एसडीएम रमेश चंद्र तिवारी, खनन उपनिदेशक अमित गौरव के नेतृत्व में राजस्व और खनन टीम ने सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में कोसी नदी पार गांव नूरपुर स्थित गोविंद स्टोन क्रशर और गांव मुकंदपुर देवभूमि स्टोन क्रशर छापा मारा। जांच पड़ताल करने पर दोनों स्टोन पर मानक से अधिक उपखनिज मिला।
टीम की कार्रवाई से स्टोन क्रशर संचालकों में खलबली मच गई। इधर, कोसी नदी खनन क्षेत्र में चालक वाहनों को लेकर जंगल की ओर भाग गए। एसडीएम आरसी तिवारी ने बताया कि शासन के मानकों के अनुरूप अधिक मात्रा में उपखनिज मिलने पर गोविंद स्टोन क्रशर पर 10,51000 रुपये, देवभूमि स्टोन क्रशर पर 5,61,000 रुपये का अर्थदंड की संस्तुति की गई है। बताया कि खनन क्षेत्र में अवैध भंडारण की शिकायतें मिल रही थी जिस पर कार्रवाई की गई है। इस मौके पर तहसीलदार यूसुफ अली, राजस्व उप निरीक्षक दीपक चौहान, जयप्रकाश आदि शामिल रहे।
सुल्तानपट्टी क्षेत्र के दो स्टोन क्रशरों पर छापा
RELATED ARTICLES