अल्मोड़ा। सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी दो अगस्त को दिल्ली जाकर संसद का घेराव करेगी। इस आंदोलन के समर्थन में पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति से जुड़े अल्मोड़ा जिले के सभी सस्ता गल्ला विक्रेता दो अगस्त को सामूहिक इस्तीफा देंगे।
नंदादेवी मंदिर परिसर में मंगलवार को हुई बैठक में कहा गया कि सस्ता गल्ला विक्रेता ऑनलाइन कार्य नहीं करेंगे। यदि कोई विक्रेता ऑनलाइन कार्य करेगा तो संगठन से उसकी सदस्य समाप्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि आगामी बैठक 26 जुलाई को नंदादेवी परिसर में बैठक होगी। जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा कि सभी गोदामों के अध्यक्ष 26 जुलाई से पूर्व अपने गोदामों से जुड़े सदस्यों की बैठक करवा लें। इसकी जानकारी जिला कार्यकारिणी को भी दें। बैठक में प्रदेश सलाहकार दिनेश गोयल, प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, जिला महामंत्री केशर सिंह खानी, प्रदेश संयोजक अभय साह, भूपाल सिंह परिहार, आनंद कनवाल, देवेंद्र चौहान, प्रमोद पवार, सुंदर भोजक, पंकज कपिल आदि थे।