Wednesday, December 4, 2024
Homeउत्तराखण्डमुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, प्रदेश में...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, प्रदेश में बढ़े 82 हजार नए वोटर

उत्तराखंड में ढाई माह में 82 हजार नए मतदाता बन गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मतदाता सूची के प्रकाशन में यह तथ्य सामने आया। अच्छी खबर यह भी है कि किसी भी पर्वतीय या मैदानी जिले में मतदाताओं की संख्या में गिरावट नहीं आई है। शुक्रवार को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए सभी आंकड़े सामने रखे। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 80 लाख 85 हजार 488 थी जो कि 27 जनवरी तक बढ़कर 81 लाख 67 हजार 568 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में सकारात्मक तौर पर मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। इस मौके पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तुदास भी मौजूद रहे।
एक माह में सवाल लाख मतदाता जुड़े, 52 हजार नाम हटे
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने बताया कि नौ नवंबर से आठ दिसंबर 2022 के बीच चले विशेष अभियान में कुल एक लाख 34 हजार 461 नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, मृत्यु आदि विभिन्न कारणों से 52 हजार 381 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए। सबसे ज्यादा 23,128 मतदाता ऊधमसिंह नगर में जुड़े हैं। जबकि अल्मोड़ा में 7671, चमोली में 5373, रुद्रप्रयाग में 4334, टिहरी में 8407, देहरादून में 20219, हरिद्वार में 20127, पौड़ी में 11074, पिथौरागढ़ में 4484, बागेश्वर में 2283, अल्मोड़ा में 3808, चंपावत में 2942, नैनीताल में 15024 नए मतदाता जुड़े हैं। सबसे ज्यादा 12073 नाम देहरादून में हटे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments