रामपुर रोड से फायर स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क पर पड़े पेड़ से टकराकर एक कार नहर में जा गिरी। हादसे में कार चालक कि किसी तरह से जान बची। पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम एक कार मंडी की तरफ से बाईपास होते हुए एसटीएच की तरफ जा रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक अन्य कार अनियंत्रित तरीके से चल रही थी। उससे बचाने के लिए चालक ने अपनी कार को नहर की तरफ थोड़ा किनारे किया। इसी दौरान सड़क पर महीनों से आधे कटे पेड़ की मोटी टहनी में टायर फंस गया और कार हवा में उछलकर नहर में जा गिरी। चालक ने किसी तरह कार के शीशे तोड़ निकल अपनी जान बचाई। कई महीनों से पड़े इस पेड़ से पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन न तो सिंचाई न ही लोनिवि विभाग ने इसकी सुध ली।
सड़क पर पड़े पेड़ से टकरा कर कार नहर में गिरी
RELATED ARTICLES