नैनीताल। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले में निकाय स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति में संबंधित निकायों के अधिशासी अधिकारी और नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डीएम ने बताया कि नगर पालिका नैनीताल के लिए ईओ आलोक उनियाल को नोडल और एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम राहुल साह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल और जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल को सदस्य नामित किया है। नगर पंचायत भीमताल के लिए ईओ विजय बिष्ट को नोडल अधिकारी और सीडीओ डाॅ. संदीप तिवारी, एसडीएम योगेश सिंह मेहरा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. मुकेश सिंह नेगी व जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी को सदस्य बनाया गया है।
नगर पालिका भवाली के लिए ईओ संजय कुमार नोडल अधिकारी, एसडीएम पारितोष वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिडियाल, मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह, सहायक निबंधक सहकारिता डाॅ. बलवंत सिह मनराल को सदस्य, नगर पालिका रामनगर के लिए ईओ महेंद्र कुमार यादव नोडल अधिकारी, एसडीएम गौरव चटवाल, अधिशासी अभियंता तरुण कुमार बंसल, अधिशासी अभियंता नलकूप सत्ये सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि रविन्द्र कुमार को सदस्य नामित किया है। नगर पंचायत कालाढूंगी के लिए ईओ ईश्वर सिंह रावत को नोडल अधिकारी, एसडीएम रेखा कोहली, उपनिदेशक रेशम हेम चंद्र, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी पीएस दरम्वाल, जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोहरा को सदस्य नामित किया है। नगर निगम हल्द्वानी के लिए नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय नोडल अधिकारी, एडीएम अशोक कुमार जोशी, एसडीएम मनीष कुमार सिह, परियोजना निदेशक अजय सिंह, उरेडा के अखिलेश शर्मा और जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी को सदस्य, नगर पंचायत लालकुआं के लिए ईओ राहुल कुमार नोडल अधिकारी, सीओ अभिनव चौधरी, तहसीलदार सचिन कुमार, सहायक निदेशक डेयरी विकास निर्भय नारायण सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा तथा महाप्रबंधक उद्योग सुनील कुमार पंत को सदस्य बनाया गया है।डीएम ने सभी अधिकारियों को माह में कम से कम चार दिन अपने-अपने क्षेत्रों में छापा मारकर सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
प्रतिबंधित पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए समिति गठित
RELATED ARTICLES