हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के हल्द्वानी पहुंचने पर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता काले झंडों के साथ सड़क पर उतर आए। रोजगार, स्वास्थ्य, सड़क समेत अन्य नाकामियों का हवाला देते हुए जमकर नारेबाजी की और जल्द व्यवस्था सुचारु करने की मांग उठाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी पहुंचने पर तिकोनिया चौराहे पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखाने लगे। उन्होंने जल्द आईएसबीटी और रिंग रोड का निर्माण कराने के साथ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को तत्काल शुरू करने की मांग उठाई। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच काफी देर तक खींचतान होती रही। उसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को पकड़कर थाने ले गई।
पुलिस ने 25-25 हजार के जमानती मांगे लेकिन काफी देर की बहसबाजी के बाद गिरफ्तार 16 कार्यकर्ताओं में से 4 के खिलाफ 151 की कार्रवाई की। हेमंत साहू ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता एसपी सिटी से मुलाकात भी करेंगे। प्रदर्शन में दीपा खत्री, हिमांशु गांधी, पंकज कश्यप, साहिल राज, सचिन राठौर, माहेश्वरी, हर्ष प्रसाद, नंदनी खत्री, शिवकुमार, कैलाश कोहली, नन्हे कश्यप समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के आगमन पर काले झंडे दिखाकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध
RELATED ARTICLES