Tuesday, August 26, 2025
Homeउत्तराखण्डकांग्रेसियों का एसडीएम कार्यालय में धरना

कांग्रेसियों का एसडीएम कार्यालय में धरना

मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। तहसील में एसडीएम और तहसीलदार का रिक्त पद भरने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग शीघ्र पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह टोलिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए। यहां उन्होंने नारे भी लगाए। कहा कि मुनस्यारी तहसील में एसडीएम और तहसीलदार का पद रिक्त है। इस कारण प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ जनहित के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को अपने कामों के लिए परेशान होना पड़ता है।
चीन सीमा से लगी तहसील में महत्वपूर्ण अधिकारियों के पद रिक्त होना ठीक नहीं। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर कोरंगा, क्षेत्र पंचायत सदस्य केदार राम, योगेश भाकुनी, सेवादल जिलाध्यक्ष सुंदर जोहरी, मल्ला जोहार समिति अध्यक्ष श्रीराम धर्मशक्तू, नाथौ राम, त्रिलोक भाकुनी, नंदन टोलिया, दान सिंह बगरी, विधायक प्रतिनिधि हीरा चिराल, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस विक्रम दानू, कृष्णा थपरियाल, कल्याण राम आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments