काशीपुर। बिजली उपभोक्ताओं को अब बार.बार बिजली आपूर्ति बाधित होने और ओवरलोड की समस्याओं से जल्द मिलने की उम्मीद है। इसके लिए ऊर्जा निगम लगभग 25 करोड़ की लागत से क्षेत्र में दो बिजली घर बनाने जा रहा है। नगर क्षेत्र में नौ बिजली घर जिसमें 20 नंबर बिजली घर आवास.विकासए मानपुरए पक्का कोटए महुआखेड गंज प्रथम व द्वितीयए डिग्री कॉलेज के सामनेए एनडी नगरए प्रतापपुर व कुंडेश्वरी से शहर व ग्रामीण क्षेत्र को आपूर्ति होती है। क्षेत्र की लगातार आबादी बढ़ने के चलते बिजली घरों पर दिन.प्रतिदिन लोड बढ़ रहा है। ऐसे में आए दिन बिजली घर और लाइनों में फॉल्ट होते रहते हैं। इससे उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली कटौती, ओवर लोडिंग, लो-वोल्टेज, तार टूटने की समस्या का सामना करना पड़ता है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक मोहल्ला पक्का कोट और आवास-विकास स्थित 20 नंबर बिजली घर पर सबसे अधिक लोड रहता है। इन दोनों बिजली घरों से मोहल्ला अल्ली खां, काली बस्ती, पक्का कोट, कटोराताल, मुख्य बाजार, कानूनगोयान, गौतम नगर, ढेला बस्तीए लक्ष्मीपुर पट्टी आदि मोहल्लों को बिजली आपूर्ति होती है।
इस समस्या से निजात पाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने बीते वर्ष रिवैंप योजना के तहत दो नए बिजली घर बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था। बताया कि विभाग को मुरादाबाद रोड स्थित जल निगम परिसर में 20 एमबीए और नगर निगम परिसर में 10 एमबीए का नया बिजली घर बनाने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है। इनके निर्माण में 33 केवी और 11 केवी की नई बिजली लाइन खींचनेए लाइन को भूमिगत करने और छोटे ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य किए जाएंगे। बताया कि नगर निगम और जल निगम परिसर में बिजली घर बनने के बाद क्षेत्र में बिजली घरों की संख्या नौ से बढ़कर 11 हो जाएगी। क्षेत्र में नौ बिजली घरों से बिजली आपूर्ति की जाती है। यह आबादी और मांग के मुताबिक पर्याप्त नहीं थे। इसके चलते मुख्यालय को दो नए बिजली घर नगर निगम परिसर और जल निगम परिसर में बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। अब मुख्यालय से जल निगम में 20 एमबीए और नगर निगम में 10 एमबीए का नया बिजली घर बनाने की स्वीकृति मिल गई है। अब जल्द इसका निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। – अनिल कुमार, अधीक्षण अभियंता, ऊर्जा निगम, काशीपुर।
काशीपुर में दो और नए बिजली घरों का होगा निर्माण
RELATED ARTICLES