Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डखैरना में पुल पर दौड़े वाहन

खैरना में पुल पर दौड़े वाहन

गरमपानी (नैनीताल)। दस करोड़ की लागत से खैरना में टूलेन स्पान पुल और व्यासी मझेड़ा में पांच करोड़ से तैयार पेयजल पंपिंग योजना का शुभारंभ शुक्रवार को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया। मंत्री ने कहा कि खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग को जोड़ने वाला 70 मीटर टूलेन स्पान पुल के बनने से अब यात्रियों, सैलानियों, पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भट्ट ने कहा कि यह पुल केआरसी सेंटर रानीखेत के साथ चारधाम बार्डर को जोड़ने और अल्मोड़ा, रानीखेत, बेतालघाट, खैरना, भवाली, भीमताल समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों को जोड़ेगा। कहा कि व्यासी मझेड़ा में पांच करोड़ की लागत से बनी पेयजल पंपिंग योजना से ग्रामीणों को पेयजल संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। नैनीताल विधायक सरिता आर्य और रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास कार्यों में तेजी से काम कर रही है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट, अंकित पांडे, रमेश सुयाल, मदन मेहरा, भावना मेहरा, कन्नू गोस्वामी, एसडीएम परितोष वर्मा, ईई विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments