देहरादून। दून शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। शहरवासियों से अपील है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम में नगर निगम का सहयोग करें। यह बात बुधवार को नथुवावाला वार्ड के स्वच्छता पार्क में अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने कही। इस दौरान विशिष्ट अतिथि विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला, मंडल अध्यक्ष अशोक राज पंवार, पार्षद स्वाति डोभाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र तिवारी, सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी, एरिया सुपरवाइजर महिपाल गहलोत, सुपरवाइजर पुष्पा रौथान आदि मौजूद थे।
दून को स्वच्छ और सुंदर बनाने में करें सहयोग: गामा
RELATED ARTICLES