पिथौरागढ़। लावारिस कुत्तों के बधियाकरण और रैबीज टीकाकरण के लिए नगर पालिका से अनुबंधित फर्म के सदस्यों को पीट कर एक व्यक्ति ने उन्हें कुत्ते पकड़ने से रोक दिया। सूचना मिलने पर पालिका के ईओ ने पुलिस को संबंधित के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कुत्ते पकड़े जा सके।
बधियाकरण और रैबीज टीकाकरण के लिए अनुबंधित फर्म के सदस्य शनिवार सुबह छह बजे रई धनौड़ा क्षेत्र में लावारिस कुत्तों को पकड़ रहे थे तभी एक स्थानीय व्यक्ति को पीट दिया। इसके बाद फर्म के कर्मियों ने पालिका कार्यालय को शिकायती पत्र दिया। फर्म की शिकायत के आधार पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने पुलिस में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर लावारिस कुत्ते पकड़ने के लिए पुलिस बल की मांग की गई।
पुलिस बल के साथ ईओ और पालिका टीम और कुत्ते पकड़ने वाली टीम दोपहर एक बजे फिर से संबंधित स्थल पर पहुंची। तभी लावारिस कुत्ते पकड़े जा सके। ईओ ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने पालतू कुत्तों को खुले में छोड़ेगा, उसके खिलाफ चालानी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।