बाजपुर क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल बेचने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर एक दुकान से नकली मोबिल ऑयल, मशीन, खाली डिब्बे सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस सामान कब्जे में लेकर जांच कर रही है। कंपनी के अधिकृत जांच अधिकारी दिलीप कुमार के साथ पुलिस टीम ने शुक्रवार को रामपुर रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थित शकीर कादिर सिद्दीकी की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान आसपास के दुकानदार भी वहां जुट गए। दुकान के अंदर डबल और सिंगल स्टीकर लगाकर कैस्ट्रोल इंजन ऑयल, लुब्रिकेंट सहित कई नामी कंपनियों का नकली मोबिल ऑयल बरामद हुआ। इस दौरान आरोपी दुकानदार मौके से भाग गया। नगर के मोहल्ला मुंडिया पिस्तौर निवासी आरोपी पिछले साल से यह कारोबार कर रहा था। ब्रॉड एडी एंड रिस्क मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वरिष्ठ जांच अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल बेचने की शिकायत उन्हें मिली थी। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कंपनी ने उन्हें अधिकृत किया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि कंपनी के अधिकृत जांच अधिकारी दिलीप कुमार की तहरीर पर नगर निवासी आरोपी शकीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस प्रकरण की जांच एआई भगवान गिरी गोस्वामी को सौंपी गई है।
ये हुआ सामान बरामद
नकली मोबिल ऑयल के पांच ड्रम, 210 लीटर, एक फुल सेट ऑयल लुब्रिकेंट मशीन, एक सेट सील मशीन, एक बोतल कलर लिक्विड, कैस्ट्रोल के 500 डिब्बे, 764 कैप, कैस्ट्रोल सीआरबी प्लस के एक लीटर के भरे 15 डब्बे, दो खाली डब्बे, सीआरबी प्लस के एक लीटर के भरे डब्बे, सीआरबी प्लस की 7.5 लीटर बकेट, 1530 कैपलॉक, 787 बारकोड स्कैनर, 207 डबल स्टिकर, 305 सिंगल स्टिकर, 95 कैप सील बरामद हुए।
खुलासा करने वाली टीम में यह रहे शामिल
कंपनी अधिकृत जांच अधिकारी दिलीप कुमार, बाजपुर के एसएसआई विक्रम सिंह धामी, बरहैनी के पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह बिष्ट।
शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा, पेट्रोल पंप के पास दुकान से मिला नकली मोबिल ऑयल
RELATED ARTICLES