Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डकोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला जारी,10 ने तोड़ा दम;2081 मिले पॉजिटिव

कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला जारी,10 ने तोड़ा दम;2081 मिले पॉजिटिव

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 2081 नए मरीज मिले और 10 की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 80 हजार को पार करते हुए 80 हजार 222 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 156 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा में 209, बागेश्वर में 106, चमोली में 106, चम्पावत में 26, देहरादून में 761, हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150, पौड़ी में 88, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 142, टिहरी में 65, यूएस नगर में 119 और उत्तरकाशी जिले में 14 नए मरीज मिले हैं। बुधवार को देहरादून में छह, हरिद्वार में दो, नैनीताल में एक और उत्तरकाशी जिले में भी एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य में 3295 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार 560 हो गई है। बुधवार को 27 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई और 27 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 7.56 जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 64 प्रतिशत हो गई है।
हरिद्वार में कोरोना से तीन दिन में तीसरी मौत
हरिद्वार जिले में बुधवार को भी कोरोना से श्यामपुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी। जिले में तीन दिन में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गयी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। बुधवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार 245 नए कोरोना मरीज मिले हैं।हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बागेश्वर में कोरोना के 105 मामले आए
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ1 सुनीता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद में बुधवार को कोरोना के 105 नये मामले आए हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 795 सैंपल भेजे हैं। अब तक 171728 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 7952 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 7547 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं । वर्तमान में जनपद में कुल 349 मरीजों में से छह संक्रमित मरीज का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है तथा 343 मरीज घर में आईसोलशन में हैं। 63 मरीज डिस्चार्ज किए हैं।
नैनीताल में 9 कोरोना संक्रमित मिले
नगर में बुधवार को 9 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। बीडी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन सिंह धामी ने बताया कि बुधवार को विभाग द्वारा अस्पताल आने वाले करीब 30 से अधिक लोगों की कोविड जांच की गई थी। इसमें से 8 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट और एक व्यक्ति आरटीपीसीआर रिपोर्ट में पॉजिटिव आया है। सभी को होम आइसोलेट करवा दिया गया है।
31 जनवरी से लगातार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है। बुधवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनूसार श्यामपुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की सिडकुल स्थित एक अस्पताल में मौत हो गयी। मंगलवार को जहां हरिद्वार जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 156 थी। वहीं बुधवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनूसार हरिद्वार जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा ढाई सौ के पार पहुंच गया है।
अल्मोड़ा में 219 मरीज कोरोना संक्रमित
जिले में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को जिले में 219 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। सबसे अधिक 45 मरीज द्वाराहाट से हैं। इसके अलावा 13 हवालबाग, 03 भैसियाछाना, 30 ताकुला, 26 ताड़ीखेत, 04 चौखुटिया, 30 सल्ट, 20 भिकियासैण, 05 देघाट और 01 संक्रमित रानीखेत के शामिल है। जिले में अब तक 15332 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जिसमें से 14074 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। वहीं, वर्तमान में 736 मरीजों का उपचार चल रहा है। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बाद भी लोग कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments