Saturday, December 14, 2024
Homeउत्तराखण्डकांग्रेस शिलान्यास में नहीं लोकार्पण में विश्वास करती है: नवप्रभात

कांग्रेस शिलान्यास में नहीं लोकार्पण में विश्वास करती है: नवप्रभात

विकासनगर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी नवप्रभात ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के अंतिम वर्ष में झूठे शिलान्यास कर जनता को गुमराह करने का काम नहीं करती है। बल्कि जिस दिन विधानसभा का कार्यकाल शुरू होता है उसी दिन से धरातल पर विकास कार्य कर योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करती है।
बुधवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात ने कहा कि उन्होंने कभी जनता को गुमराह करने का काम नहीं किया है। कहा कि उनका काम धरातल पर दिखता है। कहा कि विकासनगर में उनके द्वारा अब तक जो ऐतिहासिक काम किये गये हैं वे धरातल पर आज भी साफ दिखाई देते हैं। जनता जानती है कि जो कार्य हुए वह किस ने कराये। जनता के बीच झूठ, फरेब और फर्जी घोषणाएं वे कभी नहीं करते। लोग जनता को गुमराह करने के लिए भूमि पूजन, शिलान्यास कर देते हैं। लेकिन आगे उन योजनाओं को क्या हस्र होता है वह भी जमीन पर सबको दिखाई देता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज सर्वाधिक जरूरत है युवाओं को रोजगार देने की। कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारों ने महंगाई को इतना चरम पर पहुंचा दिया है कि गरीब की थाली में रोटी और कटोरी में सब्जी दाल नहीं है। घर में आटा नहीं होगा तो रोटी भी कहां से पकेगी। इसलिए प्रत्येक परिवार में एक सदस्य की नौकरी होनी आवश्यक है। इसलिए उनका पहली प्राथमिकता यही है कि प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले तो घर का चूल्हा जल सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments