Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डकिसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए

किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए

खैरना गरमपानी के महिला सभागार में बुधवार सुबह पशुपालन व कृषि विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 50 से अधिक ग्रामीणों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए। कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में छड़ा खैरना के ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपेन्द्र शर्मा, पीताम्बर आर्य व रविनंदन आर्य मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों को पशुपालन व कृषि विभाग के संबंध में कई जानकारियां दी गईं। गौरव सम्मान योजना के तहत कई महिलाओं को सम्मिनित किया गया। पशुपालन विभाग से डॉ. शीतल पंत ने ग्रामीणों को जानवरों में तेजी से फैल रही लंपी बीमारी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बीना बेलवाल, ओपी पांडेय, तरुण बाजपेयी, युगल शर्मा, एमएस कुशवाहा, त्रिलोक शाही, भाष्कर चंद्र, हरेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, कविता आर्य आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments