हल्द्वानी। दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पंजाबी रसोई संचालक चरनजीत की ओर से मिली तहरीर में कहा गया है कि कुछ लोग क्षेत्र में शराब का धंधा करते हैं। विरोध करने पर आरोपी रजत रावत, पन्यू मटियानी और उनके एक दोस्त ने पत्नी और बेटे को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उनके मुंह में जलती हुई सिगरेट डाल दी। बीच बचाव उन्होंने एक व्यक्ति पर दराती से हमला कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के मनीष मटियानी निवासी सुभाषनगर की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि चरनजीत सिंह उसके पुत्र गगनदीप और पांच अज्ञात उनके घर में घुस आए। इस दौरान उन्होंने उन पर तलवार से हमला कर दिया। इससे उनके दोस्त रजत को गंभीर चोट आई है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो पक्षों में हुई मारपीट पर क्रॉस मुकदमा
RELATED ARTICLES