लगातार तीन दिन के अवकाश के चलते यात्रियों ने बड़ी संख्या में हरिद्वार का रुख किया। इसके चलते सोमवार तक होटलों और धर्मशाला यात्रियों से फुल हैं। हाल में संपन्न कांवड़ मेले के बाद पहली बार वीकेंड पर इतनी बड़ी संख्या में यात्री हरिद्वार पहुंचे हैं। इस बार माह का दूसरा शनिवार, रविवार और सोमवार लगातार तीन दिनों का अवकाश है। शहर के अस्सी फीसदी होटलों के कमरे यात्रियों से भरे हैं। धर्मनगरी में वीकेंड पर कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। हरिद्वार में हरकी पैड़ी के असापास होटलों में तो कमरे खाली है ही नहीं। गंगा घाट से दूर बने होटलों में भी इक्का दुक्का में ही कमरे खाली हैं। यात्री हरिद्वार में 75 वां स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने भी पहुंच रहे हैं।
तीन दिनों की छुट्टी के कारण यात्रियों को एक लंबा वीकेंड मिला है। इस कारण यात्री बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे हैं। सोमवार तक हरिद्वार में होटलों की बुकिंग फुल है। – कुलदीप शर्मा, अध्यक्ष बजट होटल एसोसिएशन
कांवड़ मेले के बाद हरिद्वार के बाजार खाली हो गए थे। लेकिन इस वीकेंड पर हरिद्वार में होटलों के कमरे यात्रियों से फुल हैं। हरिद्वार के बाजारों में यात्रियों की रौनक है। – आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष, हरिद्वार होटल एसोसिएशन
हरिद्वार में धर्मशालाओं में यात्री बड़ी संख्या में रुके हुए हैं। छुट्टियों के कारण हरिद्वार में धर्मशालाएं फुल हैं। शनिवार से सोमवार तक अधिकांश धर्मशालाओं के कमरे बुक हैं। – विष्णु प्रसाद पांडे, सूरजमल धर्मशाला
कांवड़ यात्रा के बाद हरिद्वार में उमड़ा यात्रियों का हुजूम, होटल पैक
RELATED ARTICLES