Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डदानपुर क्लब और विवेकानंद विद्या मंदिर की टीम ने जीता वॉलीबाल मुकाबला

दानपुर क्लब और विवेकानंद विद्या मंदिर की टीम ने जीता वॉलीबाल मुकाबला

बागेश्वर। उत्तरायणी मेले में खेल विभाग की वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन दानपुर क्लब और विवेकानंद विद्या मंदिर बागेश्वर की टीम ने मुकाबले जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। उद्घाटन मुकाबला दानपुर क्लब और ग्वाड़ी की टीम के बीच खेला गया। दानपुर क्लब ने 25-17, 25-19 से मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला विवेकानंद विद्या मंदिर और ग्वाड़ी बी के बीच खेला गया। विवेकानंद विद्या मंदिर की टीम ने पहला सेट 26-24, दूसरा सेट 25-20 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। नुमाइशखेत मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह खेतवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहां पर डीएसओ सीएल वर्मा, गोविंद मटियानी, संजय वर्मा, मनमोहन उप्रेती, कविता खेतवाल, मनोज कांडपाल, महिपाल गढ़िया आदि थे।
बागेश्वर और हल्द्वानी की जोड़ी में होगी खिताबी टक्कर
बागेश्वर। खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता जारी है। बालक वर्ग के युगल मुकाबलों का पहला सेमीफाइनल मैच हल्द्वानी के मृदुल पांडेय और मनीष बनाम एकलव्य और गर्वित के बीच खेला गया। मृदुल और मनीष की जोड़ी ने जीत हासिल कर फाइनल में स्थान बनाया। दूसरे सेमीफाइनल में बागेश्वर के प्रभात और रिषभ की जोड़ी का मुकाबला भरत और साहिल की जोड़ी से हुआ। भरत और साहिल की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच जीतकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। विभिन्न आयु वर्ग में खेली जा रही प्रतियोगिता में कुमाऊं भर के करीब 300 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। सोमवार को अंडर-15 बालक वर्ग के युगल मुकाबलों के सेमीफाइनल मैच खेले गए जबकि अन्य आयु वर्ग में मंगलवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. हरीश दफौटी ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments