Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तराखण्डजंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला की करंट लगने से मौत,...

जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

उत्तराखंड के कोटद्वार में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मवकोट के जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला को बिजली के तार से करंट लग गया। ग्रामीण आनन- फानन महिला को अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां महिला की मौत हो गई। इसके लिए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। भाबर क्षेत्र की कलालघाटी की रहने वाली थी गीता देवी(53) जंगल गई थी। चारा पत्ती तोड़ने के दौरान वह वहां लटके बिजली के तार की चपेट में आ गई। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान 108 एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। वहीं, डॉक्टर ने भी समय पर उपचार शरू नहीं किया। इसके बाद परिजनों ने बेस अस्पताल में खूब हंगामा किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments