Dehradun Delhi Expressway: एलिवेटेड रोड तैयार, पर दो स्थानों पर भूस्खलन का खतरा अभी भी बरकरार
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से को सोमवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया। इस खंड के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है और दो घंटे का सफर अब केवल 30 से 35 मिनट में पूरा हो रहा है। लेकिन एक्सप्रेसवे का सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण हिस्सा—गणेशपुर से आशारोड़ी तक का एलिवेटेड सेक्शन—अभी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो पाया है।
दो स्थानों पर बार-बार गिर रहा मलबा, ट्रीटमेंट अधूरा
गणेशपुर से आशारोड़ी के बीच कई स्थान ऐसे हैं जहां पहाड़ को काटकर सड़क बनाई गई है। इनमें से दो जगह ऐसी हैं जहां पहाड़ी सड़क के बिल्कुल पास है और कई बार भूस्खलन के दौरान मलबा सड़क पर गिर चुका है। इन ढलानों का ट्रीटमेंट अभी पूरा नहीं हुआ है, जिसके चलते खतरा बरकरार है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक ये सुरक्षा कार्य पूरे नहीं हो जाते, एलिवेटेड रोड आम जनता के लिए नहीं खोली जाएगी।
सर्वे में मिले 24 कमजोर पिलर, की जा रही है जैकेटिंग
मानसून के दौरान किए गए सर्वे में टीम ने पाया कि एक्सप्रेसवे के 24 पिलरों पर नदी के तेज बहाव ने सीधी टक्कर मारी है, जिससे उनकी मजबूती को खतरा बढ़ गया। एनएचएआई ने इन पिलरों को अतिरिक्त मजबूत बनाने के लिए जैकेटिंग का काम शुरू कराया, जो अब अंतिम चरण में है। इंजीनियरों का कहना है कि यह कदम भविष्य में किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
डाट काली मंदिर के लिए बन रहा अलग वाया-डक्ट मार्ग
मोहंड की ओर से आने वाले वाहनों के लिए दायीं ओर स्थित सिद्धपीठ माँ डाट काली देवी मंदिर तक पहुंचना अक्सर मुश्किल और जोखिमभरा होता है। दिल्ली की तरफ से आने वाली गाड़ियों की तेज रफ्तार को देखते हुए यू-टर्न लेना भी खतरनाक साबित होता है। इसी वजह से एनएचएआई मंदिर पहुंचने के लिए एक अलग वाया-डक्ट मार्ग तैयार कर रहा है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से मंदिर जा सकें।
कारें 100 किमी और बाइक 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी
एलिवेटेड रोड को हाई-स्पीड ड्राइविंग के लिए डिजाइन किया गया है।
-
कारें और एलएमवी 100 किमी/घंटा की गति से चल सकेंगी।
-
दोपहिया वाहनों की गति सीमा 60 किमी/घंटा तय की गई है।
सड़क किनारे गति सीमा के संकेतक भी लगा दिए गए हैं।
नए साल से पहले खोलने की उम्मीद—एनएचएआई
एनएचएआई के मुख्य अभियंता मुकेश परमार ने बताया:
“एलिवेटेड रोड पर सुरक्षा और निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि नए साल से पहले इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।”