काशीपुर। उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री उत्तराखंड सरकार व प्रबंधक निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम देहरादून को डिपो के सहायक महाप्रबंधक द्वारा एक ज्ञापन भेजा गया। जिसमें परिवहन निगम में अनुबंधित बसों और निजीकरण करने की प्रक्रिया विरोध जताया गया। चेतावनी दी यदि सरकार व प्रबंधन ने उनकी मांग नहीं मानी तो वृहद आंदोलन को बाध्य होंगे।
उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने शनिवार को डिपो के सहायक महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले संघ से जुड़े सदस्यों की सभा की। जिसमें संघ के संरक्षक अशोक राय ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन के नौवें दिन विभिन्न डिपो के माध्यम से सरकार व प्रबंधन को चेताया जा रहा है। यदि परिवहन निगम के निजीकरण कर शीघ्र रोक नहीं लगाती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। इसके विरोध में पूरे प्रदेश में वृहद आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रांत कोषाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा काशीपुर शाखा की ओर से सरकार व प्रबंधन को चेताया जा रहा है। बावजूद इसके सरकार व प्रबंधन जानबूझ कर मौन साधे हुए हैं। कहा निगम में अनुबंधित बसों व अन्य स्रोतों से निगम में भर्ती प्रक्रिया का संघ विरोध करता है। ज्ञापन भेजने वालों में शाखा अध्यक्ष हरभजन सिंह, ललित चंद्र पांडे, अवतार सिंह, महेश राणा, रुप सिंह, पूरन जोशी, गिरीश, महेश, जयपाल, ललित मोहन पांडे, ओंकार सागर, संजय शर्मा, सुखविंदर सिंह आदि शामिल रहे।
परिवहन निगम के निजीकरण पर शीघ्र रोक लगाने की मांग
RELATED ARTICLES