खटीमा। टैक्सी चालकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए टुकटुक चालकों ने बुधवार को तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने टैक्सी व मैजिक चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने व उनकी ओर से किए जा रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग की। टुकटुक चालकों ने कहा कि वे क्षेत्र में सवारियां ढोकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं लेकिन टैक्सी व मैजिक संचालकों-चालकों की ओर से उन लोगों को खटीमा मुख्य मार्ग पर टुकटुक चलाने से मना किया जा रहा है। टुकटुक से जबरदस्ती सवारियां उतारकर अपने वाहनों में बिठा रहे हैं।
टैक्सी व मैजिक वाले नगर पालिका क्षेत्र में ही टुकटुक चलाने की बात कहते हैं। कहा कि वे नियमानुसार रोड टैक्स जमा कर एवं पंजीकरण कराकर टुकटुक का संचालन कर रहे हैं। वहां साहिल, अबरार, अनिल कुमार, सुशील, सलमान, मनोज कुमार, बिलाल, मो. आसिफ, मदन लाल, बबलू मौर्य, सौरभ, नंद लाल, अमन, राजनाथ आदि थे।
टैक्सी चालकों के विरोध में टुकटुक चालकों का प्रदर्शन
RELATED ARTICLES