लगातार हो रही बिजली कटोती से शीशमहल क्षेत्रवासियों में रोष है। बुधवार को क्षेत्रवासियों ने पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शीश महल स्थित सब पावर स्टेशन के गेट के आगे प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि शीशमहल क्षेत्र तथा शहर में दिन रात अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। तुरंत यह विद्युत कटौती बंद नहीं की गई तो क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे। बाद में अधिशासी अभियंता के नाम ज्ञापन भी भेजा गया। प्रदर्शन करने वालों में अरूण गौड़, पंकज दुम्का, भूरा, गौतम पाल, रोहित बिष्ट, अमित राठौर दीपक तिवारी आदि शामिल रहे।