चारधाम यात्रियों से एक धाम के 20 हजार और दो धाम के 28 हजार रुपये मांगने वाले ट्रेवल एजेंट के खिलाफ परिवहन विभाग तीन दिन बाद भी कार्रवाई नहीं कर पाया है। विभागीय अधिकारी लिखित शिकायत का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद ही कार्रवाई की बात कही जा रही है। वहीं, गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष ने कहा कि वायरल वीडियो सबूत है। सबूत के सामने लिखित शिकायत जरूरत नहीं है।
सात मई को एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो आईएसबीटी ऋषिकेश परिसर का बताया जा रहा था। इस वीडियो में ट्रेवल एजेंट यात्री से एक धाम के लिए बोलेरो बुक करने के लिए 20 हजार और दो धाम के लिए 28 हजार रुपये मांग रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग की ओर से संबंधित ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। संबंधित ट्रेवल एजेंटों पर कार्रवाई न होने से स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं।
एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडेय ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। संबंधित ट्रेवल एजेंट की पहचान पुलिस ही करेगी। किसी भी यात्री या स्थानीय व्यक्ति की ओर से लिखित में शिकायत नहीं दी गई है। वहीं, गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद चारधाम यात्रा में ट्रेवल एजेंटों की ओर से यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने की सच्चाई सामने आ गई है। यह वीडियो तय किराया से अधिक वसूलने का है। सबूत के तौर पर वीडियो है। ऐसे में एआरटीओ प्रशासन को संबंधित एजेंटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए। सबूत के सामने लिखित शिकायत की जरूरत ही नहीं है।
ट्रिप कार्ड की व्यवस्था खत्म करे परिवहन विभाग : एसोसिएशन
गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएशन की ओर से ट्रिप कार्ड जारी होने में आ रही परेशानियों को देखते हुए उन्होंने एआरटीओ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ट्रिप कार्ड की व्यवस्था को खत्म करने की मांग की गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि ऑनलाइन ट्रिप कार्ड निकालने में टैक्सी चालकों और मालिकों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि इससे यात्री समय पर चारधाम की यात्रा पर रवाना नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने ऑनलाइन ट्रिप कार्ड की व्यवस्था को खत्म करने की मांग की है।
वायरल वीडियो मामले में कार्रवाई नहीं कर पाया परिवहन विभाग
RELATED ARTICLES